सोशल मीडिया में कोल्ड ड्रिंक को लेकर किया जा रहा भ्रामक दावा, जानिए क्या है मैसेज और उसकी पूरी सच्चाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-04 18:06 GMT

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सोशल मीडिया में इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है भारत सरकार ने नागरिकों को कुछ दिनों के लिए कोल्ड ड्रिंक से परहेज करने की सलाह दी है क्योंकि वे इबोला वायरस से दूषित हैं।

इस मैसेज के साथ ही एक और मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा कि कृपया माजा , कोका कोला, 7 अप, थम्स अप, पेप्सी, स्पराइट आदि न पिए। क्योकि इसमें किसी एक कंपनी के वर्कर ने इबोला वायरल से संक्रमित ब्लड को इसमें इंजेक्ट कर दिया है। ये न्यूज कल एनडीटीवी चैनल ने कवर की। इसलिए इस मैसेज को सभी को फॉरवर्ड करें।

मैसेज में यह भी लिखा है कि इस मैसेज को हैदराबाद पुलिस की तरफ से सभी को वायरल करने की बात कही गई है। इसके साथ ही इस वायरल मैसेज में नेशनल हेल्थ ऑफ इंडिया, भारत सरकार लिखा गया है।

सोशल मीडिया में यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज की जब पीआईबी फैक्ट चैक ने सच्चाई जानने की कोशिश की तो पता चला कि यह वायरल मैसेज फैक है। पीआईबी ने अपने बयान में कहा कि इस तरह की कोई भी एडवाइजरी भारत सरकार की ओर से जारी नहीं की गई है।

दावा निकला फैक

जिस दावे के साथ मैसेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है वह दावा पूरी तरह से फैक है।

Tags:    

Similar News